Coronavirus : Indore में डॉक्टरों की उतारी आरती, कोरोना से ठीक बुजुर्ग का सम्मान | वनइंडिया हिंदी

2020-05-28 765

Surviving in an isolation ward in Indore, Madhya Pradesh, and survivors from Corona performed 'Aarti' of doctors for their selfless service ... In fact, 73 patients of Corona were discharged from three hospitals in Indore, Madhya Pradesh on Wednesday. All these patients have recovered completely from the corona. The enthusiasm was seen in discharged patients, the same enthusiasm was seen in the doctors and other staff. On this occasion, a girl thanked the doctors by performing aarti. Doctors also honored an elderly person who defeated Corona at the age of 90 years.

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक आइसोलेशन वार्ड में रहने और कोरोना से जीवित बचे लोगों ने अपनी निस्वार्थ सेवा के लिए डॉक्टरों की 'आरती' की...दरअसल मध्यप्रदेश के इंदौर में बुधवार को तीन अस्पतालों से कोरोना के 73 मरीजों को डिस्चार्ज किया। ये सभी मरीज कोरोना से बिल्कुल ठीक हो चुके हैं..डिस्चार्ज किए गए मरीजों में जितना उत्साह दिखाई दे रहा था, उतना ही उत्साह डॉक्टर्स और अन्य स्टॉफ में भी दिखा। इस मौके पर एक बच्ची ने डॉक्टर्स की आरती उतारकर उनका धन्यवाद दिया। 90 साल की उम्र में कोरोना को हराने वाले एक बुजुर्ग का सम्मान भी डॉक्टर्स ने किया।

#Coronavirus #Coronawarriors #MadhyaPradesh

Videos similaires